प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संत गाडगे जागरूकता मंच की ओर से आयोजित समारोह में समाज के प्रतिभाशाली छात्र, छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वालों को गाडगे मेधा सम्मान से नवाजा गया। मंच के पदाधिकारियों की ओर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया। रविवार को शहर के एक होटल में संत गाडगे मंच के पदाधिकारियों की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत बुद्ध वंदना व मंगलमैत्री कार्यक्रम से की गई। समारोह में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वालों के साथ नीट, जेईई, नवोदय, सैनिक स्कूल की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को नवाजा गया। मुख्य अतिथि प्रो. राम नरेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि संजीव रजक ने विचार रखे। अध्यक्षता कर रहे डॉ. दयाराम मौर्य रत्न ...