फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। शिविर निदेशक इशांक कौशिक ने पांच दिवसीय विद्यालय स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस कार्यक्रम की अंतिम दिन रूपरेखा स्पष्ट की। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनिल अरोड़ा, संरक्षक ,भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं पूर्व ज़िला गवर्नर लायन क्लब उपस्थित रहे। उन्होंने जूनियर रेडक्रॉस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा बताया कि जूनियर रेड क्रॉस स्वयंसेवक हर कठिन समय में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं और...