प्रयागराज, सितम्बर 11 -- एक्यूप्रेशर संस्थान की ओर से माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में संचालित आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशिक्षण एसपी केसरवानी, महासचिव एमएम कूल, मुख्य समन्वयक प्रो. प्रभात वर्मा ने प्रतिभागियों को उपचार की तकनीकी जानकारी दी। अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने कहा कि 8 से 13 नवंबर तक संस्थान का 27 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। आभार ज्ञापन उप-प्राचार्य प्रो़ रामकुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रो. आलोक कमलिया, प्रो़ सुनील मिश्रा, प्रो़ अभय त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...