विकासनगर, जनवरी 27 -- विकासनगर, संवाददाता। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम की ओर से संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत मदरसा जामिया इस्लामिया शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा बुलाकीवाला तथा ढकरानी केंद्रों में दिया जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हुआ। बुलाकीवाला प्रशिक्षण केन्द्र पर 40 महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। ढकरानी केन्द्र पर भी 40 महिलाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया गया। समीति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया की उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री हुनर योजना से प्रति वर्ष सैकड़ों अल्पसंख्यक युवक, युवतियां और महिलाएं प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार से जुड़ रहीं हैं। इससे उनके परिवार के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। महिलाओं को समाज के साथ कंधे से कंधा मिलकर आगे बढ़ने में मदद मि...