मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। टाउन हाल पर प्रतिबंध के बाद भी अवैध तरीके से मंगल बाजार लगाया जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही एक बार फिर से विक्रेताओं ने सड़क किनारे अपने-अपने फड़ों को लगाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर के नेतृत्च में टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर फड़ विक्रेताओं को चेतावनी दी। तीस मिनट के भीतर अपना-अपना सामान हटाने के लिए कहा। इससे फड़ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। अपना-अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। कुछ के द्वारा सामान नहीं हटाया गया, उनका सामान जब्त किया गया। हालांकि बाद में लिखित रूप से बाजार नहीं लगाने पर सामान लौटा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...