साहिबगंज, फरवरी 23 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि । झारखंड राज्य में गुटका, पान मसाला प्रतिबंधित होने के बाद भी कोटाल पोखर व श्रीकुंड बाजार सहित उसके आसपास के गांवों के किराना दुकान, पान की दुकान में गुटका की चोरी चुपके बिक्री अब भी जारी है। सुत्र बताते हैं कि जब गुटखा का प्रतिबंध हुआ है तब से दुकानदार अब 5 की जगह10 रुपये लेकर गुटका बेचने लगे हैं। आदत से मजबूर गुटके का सेवन करने वाले लोग 10 रुपये देकर चुपके से गुटका खरीद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...