सहरसा, जुलाई 19 -- सहरसा, निज संवाददाता। सहरसा स्टेशन पर प्रतिबंधित 248 बोतल विस्कोडिन कफ सिरप के साथ दो युवकों को आरपीएफ ने धर दबोचा है। हिरासत में लिए गए युवक शहर के भारतीय नगर वार्ड नंबर 35 निवासी वंशी कुमार और संजय कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और मद्य निषेध अधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। दोनों युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ मद्य निषेध अधिकारी ले गए हैं। बरामद सिरप की कीमत 44 हजार 30 रुपए आंकी गई है। गुरुवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ आरक्षी निखिल कुमार और खुशबू कुमारी स्टेशन पर गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान उन्हें मद्य निषेध विभाग के अधिकारी भी बलों के साथ प्लेटफार्म 3 पर निगरानी करते मिले। दो संदिग्ध युवकों को देखकर जब एफओबी के पास रोका तो वे कोसी एक्सप्रेस से पटना से सहरसा आने और किसी साथी का इंतजार करने की कहकर ...