गोरखपुर, मार्च 14 -- ब्रह्मपुर, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र में प्रतिबंधित सागौन, जामुन, आम महुआ के पेड़ को वन माफियाओं ने काट लिया और विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया, सिहपुर, जंगल रसुलपुर नंबर दो, हरपुर, रामपुरा, माइधिया सहित अनेक स्थानों पर हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की गई। हरपुर रामपुरा के प्राथमिक विद्यालय में भी बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के पेड़ काट दिया गया। पिछले माह एक लकड़ी माफिया ठेकेदार रेंजर की गाड़ी को ठोकर मार कर फरार हो गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...