चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के तपेज के समीप से से प्रतिबंधित मांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव निवासी राजेंद्र भुईयां शामिल है। इसे हिंदू राष्ट्र संघ द्वारा तपेज के पास से पकड़ा गया था, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई थी। युवक बोरे में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था। इस संदर्भ में सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि गिधौर थाना क्षेत्र के सलगा गांव के रहने वाले राजेन्द्र भुईया पिता उदय भुइँया प्रतिबंधित मांस लेकर कहीं जा रहा था। इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे अपने साथ थाना ले आई। गुरूवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...