चित्रकूट, दिसम्बर 20 -- चित्रकूट। संवाददाता बरगढ़ रेंज क्षेत्र के लालता रोड स्थित पुरा तालाब में प्रतिबंधित प्रजाति के 12 कछुए वन विभाग की टीम ने बरामद किए हैं। खुदाई के लिए तालाब का पानी निकाले जाने के दौरान मिले कछुओं को पास के दो लोगों ने पकड़ लिया। ठेकेदार ने वन विभाग को सूचना भी नहीं दी। वन विभाग की टीम ने सभी कछुए बरामद कर खुदाई करा रहे ठेकेदार समेत दो अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों ग्रामीण गिरफ्तार किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...