लखीमपुरखीरी, जून 18 -- बीते माह पढुआ थाना इलाके में हुई प्रतिबंधित पशु हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसआई अभिषेक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कौशलेंद्र प्रताप, योगेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल अखिलेश ने आरोपी सफीउद्दीन उर्फ तपसी निवासी डंडूरी को बुधवार दोपहर अन्तर्वेद जंगल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पशु हत्या में प्रयोग किया गया एक बांका भी बरामद किया गया। मालूम हो कि बीती 25 मई को गांव हथियाबोझ निवासी आशाराम का पशु चोरी हो गया था। दूसरे दिन गांव के बाहर नाले में पशु के कटे हुए अंग पाए गए थे। पशु मालिक ने एक को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...