नोएडा, अक्टूबर 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने वन दरोगा की शिकायत पर प्रतिबंधित तिरंगा मुनिया पक्षी बेचने के मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। हालांकि आरोपियों के खिलाफ जो धारा लगी है, उसमें सजा सात साल से कम है। ऐसे में उन्हें जेल नहीं भेजा गया। फेज-2 थाने में दी शिकायत में दादरी रेंज के वन विभाग दरोगा शनि गौतम ने बताया कि 23 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि सेक्टर-93 में ओशियन एक्वेरियम एण्ड वर्डस नाम की शॉप पर थ्रीकलर्ट मुनिया पक्षी को बेचा जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो दुकान पर मोहम्मद निसार मिला। टीम ने मौके से 10 पक्षी बरामद कर लिए। निसार ने पूछताछ में बताया कि वह दुकान पर नौकरी करता है। इसका मालिक कोई और है। पुलिस टीम ने उससे कॉल पर बा...