सुपौल, अप्रैल 6 -- प्रतिबंधित दवा जब्त तस्कर फरारसुपौल। एसएसबी सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सीमा पिलर संख्या 200 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद टीम का गठन कर जवानों को चि्ह्तित स्थान पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान लिए भारत से नेपाल प्रभाग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान जैसे ही उसकी नजर एसएसबी जवानों पर पड़ी वह सामान छोड़कर नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गया। तलाशी लेने पर 4400 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...