मधुबनी, सितम्बर 22 -- लौकही। एसएसबी लौकहा कैम्प के जवानों ने गश्ती के क्रम में रविवार को सोहरवा गांव के करीब प्रतिबंधित दवा के साथ दो धंधेबाज दबोचे गये। उसके पास से प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सीरप की बीस बोतल तथा स्पासमो प्रोक्सीवन की 43 कैप्सूल बरामद की गई। धराये धंधेबाजों की पहचान लौकहा के अजय ठाकुर एवं सोहरवा के अमित कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी ने दोनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए लौकहा थाना को दिये जाने की जानकारी दी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बतादें कि इससे पूर्व भी एसएसबी द्वारा कई धंधेबाजों को प्रतिबंधित दवा के साथ पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...