मधुबनी, मार्च 6 -- लौकही, निज संवाददाता। ललमनियां थाना पुलिस ने एसएसबी लौकहा के साथ मंगलवार की शाम घोरमोहना के निकट एक दुकान में छापेमारी की। यहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा, चार मोबाइल, दो बाइक,एक लाख 16 हजार 535 भारतीय तथा 25 हजार 285 नेपाली रुपये बरामद कर लिया। मौके पर चार धंधेबाज को भी पकड़ लिया। धराये धंधेबाजों में धोरमोहना गांव के पप्पू यादव, फुलपरास थाना के कालापट्टी बरही के अशोक बिराजी,लौकहा थाना के बौरहा गांव के दिवाकर प्रसाद यादव एवं नेपाल के सिरहा जिला के सखुवान करकही के ऋषिकेश यादव शामिल है। यह जानकारी बुधवार को ललमनियां थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। धंधेबाजों से भारतीय व नेपाली रुपयों के साथ प्रतिबंधित कफ सिरप 64 ...