मधुबनी, मई 31 -- हरलाखी। गुप्त सूचना के आधार पर हरलाखी थाना की पुलिस ने सोठगांव में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित दवा के एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के सोठगांव निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनुप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित अपने दुकान में शराब बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पीएसआई विश्वनाथ कुमार पुलिस बल के साथ आरोपित के दुकान में छापेमारी की। जहां छह बोतल प्रतिबंधित सिरप व 44 कैप्सूल बरामद हुआ। पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...