सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को जनपद के होलसेल एवं रिटेल दवा व्यवसायियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दवा कारोबार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी व्यवसायियों से कहा गया कि वे नियमों के अनुरूप दवा विक्रय करें। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करें। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचंद्र गुप्त ने कहा कि दवा व्यवसाय केवल रोजगार नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि मरीजों को सही, मानक और गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रतिबंधित या अवैध दवा की बिक्री न करें। सभी दवाओं को केवल वैध बिल के आधार पर खरीदें और उसी प्रकार बिल के साथ ही बेचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का उद्देश्य न केव...