रुडकी, जून 7 -- सुल्तानपुर और लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग जगह से नशीले कैप्सूलों के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 508 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। शुक्रवार को उप निरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल मनोज शर्मा और राजेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि लक्सर गांव में एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंध नशीली दवाइयां बेची जा रही है। सूचना पर विपिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर संचालक को प्रतिबंध कैप्सूल बेचते हुए पकड़ लिया। इस दौरान उसके पास से करीब 80 कैप्सूल पुलिस ने बरामद किए। इस दौरान रवि कश्यप निवासी लक्सर को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेग...