चम्पावत, अक्टूबर 9 -- चम्पावत औषधि प्रशासन ने प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान कफ सिरप के चार नमूने लिए। इन नमूनों की जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। चम्पावत में गुरुवार को डिप्टी औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत सभी मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित कफ सिरप की व्यापक जांच की गई। गुणवत्ता की जांच के लिए चार कफ सिरप के नमूने लिए गए। औषधि निरीक्षक हर्षिता ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों और थोक विक्रेताओं को प्रतिबंधित कफ सिरप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ सिरप बिल्कुल नहीं देने को कहा। वयस्कों को भी डॉक्टर की सलाह के बिना कफ सिरप का विक्रय नहीं करने की ताकीद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...