बुलंदशहर, अगस्त 26 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान महिन्द्रा पिक अप गाड़ी से प्रतिबंधित आतिशबाजी के 16200 सुतली बम बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस रविवार सुबह वैर फ्लाइओवर निठारी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी सिकंदराबाद की तरफ से एक महिन्द्रा पिक अप गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई। गाड़ी में 18 प्लास्टिक के बोरों से 16200 सुतली बम बरामद किए गए। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सिराज पुत्र मौ. तकी निवासी पूरे सेवक राम तिवारी का पूर्वा भोजपुर सांगीपुर प्रतापगढ़, अब्दुल मजीद पुत्र मुकीम सूबेदार पूर्वा सांगीपुर प्रतापगढ़,आदिल पुत्र रोजुद्दीन चिरोड़ी गाजियाबाद व राजा कश्यप पुत्र राम सिंह फरुखनगर गाजियाबाद बताये। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि आर...