देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। बेलाबगान दुर्गाबाड़ी में दुर्गापूजा को सफल बनाने के लिए शनिवार को बेला बगान बालक संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई। निर्णय लिया गया कि प्रथम पूजा 22 सितंबर 2025 को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर रंग-बिरंगे आकर्षक विद्युत लाईटों से दुर्गा मंदिर को सजाया जाएगा। साथ ही प्रथम पूजा से प्रतिदिन भव्य संध्या आरती की जाएगी। इस दौरान पूजा अर्चना पुजारी और आचार्य निलू झा द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान पूजा कमेटी द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर का संपूर्ण बागवानी प्रमुख पवन कुमार (अधिवक्ता) और साज-सज्जा प्रभारी का दायित्व पवन महथा को दिया गया। इस बात की जानकारी दुर्गा पूजा समिति के सचिव शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...