गढ़वा, अगस्त 2 -- फोटो डंडई एक: कार्यालय में बैठीं प्राचार्य पूनम भारती हिन्दुस्तान असर डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मल्लाह टोला जरही की प्राचार्या पूनम भारती का प्रतिनियोजन टूट गया है। प्राचार्य पिछले चार-पांच माह से प्रतिनियोजन पर थीं। प्रतिनियोजन टूटने के बाद पूनम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दुलारू चौधरी से पुनः अपना पदभार ग्रहण कर काम करना शुरू कर दिया है। मामले में हिन्दुस्तान में 22 जुलाई के अंक में मिडिल स्कूल मल्लाह टोला जरही में शिक्षकों की कमी शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। प्रतिनियोजन के पांच माह बाद विद्यालय पहुंची प्राचार्य ने बताया कि सबसे पहले विद्यालय परिसर में पसरी गंदगी को बेहतर ढंग से साफ सुथरा कराया। उसके बाद विद्यालय के वर्ग कक्ष को भी बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने का काम किया। तत्पश्चात विद...