सीतामढ़ी, मई 28 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिहार जिला शाखा के सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष ने डीईओ व स्थापना डीपीओ को ज्ञापन देकर डुमरा बीआरसी पर प्रतिनियुक्त एक लिपिक पर काम के बदले रिश्वत मांगने व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्यस्थल से हटाने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण राय व जिला सचिव हरेराम कुमार ने ज्ञापन में कहा है कि प्रतिनियुक्त कर्मी शिव कुमार शिक्षकों से काम के बदले रिश्वत की मांग व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते है। महासंघ के अधिकारी द्वय ने उक्त प्रतिनियुक्त कर्मी ऑडियो भी बनाया है, जिसमें कर्मी द्वारा डुमरा बीईओ के मौखिक आदेश का हवाला देकर रिश्वत की मांग की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार उक्त ऑडियों की पुष्टि नहीं करता है। महासंघ के अधिकारी द्वय न...