बगहा, मई 27 -- बेतिया। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के आलोक में सोमवार को चनपटिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,चनपटिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह उप विकास आयुक्त के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। निर्वाचन से संबंधित हो रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम से जुड़े एफएलसी अर्थात फर्स्ट लेबल चेकिंग के बारे में जानकारी दी गयी। इन प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...