गढ़वा, सितम्बर 16 -- कांडी, प्रतिनिधि। दिशा की बैठक में शामिल होने के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे व अन्य लोगों ने पलामू सांसद को जिला भर के किसानों की समस्या के निराकरण के लिए एक मांग पत्र सौंपा। उसमें उल्लेख किया है कि वर्षों से लंबित कांडी सोन नदी के तट पर सोनपुरा गढ़ से लेकर डुमरसोता तक हजारों एकड़ खाली जमीन में सोलर प्लांट लगाने व तट बंध बनवाने का आग्रह किया है। कहा है कि कई बार यहां की जनता के आग्रह पर सोन नदी में तटबंध और सोलर प्लांट लगाने के लिए सर्वे किया गया लेकिन अभी तक कार्य नहीं किया जा सका है। पहल कर इसे कार्य रूप दिया जाए। वहीं जिले में नीलगाय, हाथी, सुअर और अन्य जंगली जानवर से किसानों का फसल के साथ साथ जानमाल का भी काफी नुकसान हो रहा है झारखंड सरकार द्वारा समुचित मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है...