गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए ज्ञापन दिया है। ज्ञापन सौंपकर बिरनी में जून, जुलाई और अगस्त माह के राशन में अनियमितताओं से भी अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एक जुलाई को खाद्यान्न को लेकर माले के नेतृत्व में बिरनी प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया था। अब फिर से कार्डधारियों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल की वार्ता को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीएसओ गिरिडीह द्वारा प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक आश्वाशन दिया गया और बोला गया कि जुलाई के आखिरी महीने तक बिरनी में तीन माह का अनाज वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बिरनी गोदाम प्रबंधक, बिरनी को डोर स्टेप ड...