लातेहार, जून 22 -- लातेहार, हिटी। सदर प्रखंड के कई शिक्षण संस्थानो में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग संगम-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम के तहत लातेहार जिला प्रशासन के तत्वावधान में टाऊन हॉल में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डीसी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित इस योग शिविर का मुख्य उद्देश्य ना केवल लोगों को योग के विभिन्न आसनों, क्रियाओं व प्राणायामों के बारे में जानकारी देना और योगाभ्यास कराना है बल्कि इसे अधिक से अधिक घरों तक नियमित दिनचर्या के रुप में पहुंचाना भी है। योग करने से मनुष्य निरोग रहते हैं। योग प्रशिक्षक नवीन कुमार गुप्ता,सुनीता गुप्ता ने शिविर में योगासनों जैसे - कपाल...