पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन विषय पर आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः काल 7:00 से 8:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें केंद्र के सभी वैज्ञानिक एवं कर्मी सहित 40 प्रशिक्षणर्थियों ने भाग लिया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर केएम सिंह (वरीय वैज्ञानिक) ने योग से होने वाले विभिन्न फायदे बताये। योग के निमित्त अभ्यास से मन की शुद्धता एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है तथा नियमित अभ्यास करने से शारीरिक शक्ति का भी विकास होता है। महिलाओं ने भी योग में बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग प्रतिदिन आधे घंटे नियमित रूप से हर व्यक्ति को करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...