बगहा, सितम्बर 13 -- मैनाटाड़। स्थानीय थाना के एक गांव में महिला को प्रताड़ित कर मारपीट करने में पति सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि राजकुमार पासवान के साथ 2007 से वह लिव इन रिलेशनशिप में रही। इस दौरान उसे दो बेटी हुई। जन उसने शादी का दबाव बनाया तब 2012 में कोर्ट मैरेज उसने कोर्ट मैरिज किया। कोर्ट मैरेज के बाद जब वह अपने पति के साथ घर पहुंची तो पता चला कि पहले से ही मनोरमा देवी के साथ इनकी शादी हुई है ।उसके बाद मेरे पति राजकुमार पासवान मुझ पर गलत लांछन लगाकर मारपीट करते रहे और बोले कि तुम मेरे घर से भागो ।मेरे पति के साथ मनोरमा देवी, शशिकांत कुमार और अभिषेक कुमार ने एक राय होकर मारपीट कर घर से भगा रहे हैं। थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उसके बाद दोषियों पर...