चाईबासा, नवम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए, बल्कि क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान भी लगभग पक्का कर लिया है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे 32वीं एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए मैच में टॉस देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब पूरी टीम 16.5 ओवर में मात्र 81 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज पवन कुमार शर्मा रहे,जिसने पाँच चौके एवं दो छक्के की सहायता से 41 रनों की पारी खेली। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से ...