चतरा, मार्च 16 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधिप्रतापपुर प्रखंड में आगामी लोकसभा चुनाव में 103 बूथों पर मतदान होगा। इसके लिए प्रखंड प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन की ओर से प्रतिदिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण, स्ट्रांग रूम का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर भी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक आने जाने को लेकर भी यातायात व्यवस्था को भी निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन मतदान कर्मियों को आने जाने में किसी भी प्रकार कि समस्याएं उत्पन्न नहीं हों। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि प्रखंड में कोई भी क्रिटिकल बूथ का चिन्हित नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों को साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था शौचालय का व्यवस्था को ...