चतरा, नवम्बर 22 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य की झारखंड राज्य की रजत जयंती वर्षगांठ पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतापपुर सीएससी में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मानवता और सेवा का उत्कृष्ट परिचय दिया। शिविर की देखरेख प्रतापपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार संजीव ने की, वहीं चतरा रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।शिविर सुबह से शुरू होकर सांय पांच बजे तक चला। बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने आगे आकर जीवनदान के इस अभियान को सफल बनाया। इसी क्रम में रविवार को कुंदा अस्पताल में भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र कुमार पाठक और चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा...