चतरा, नवम्बर 19 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखण्ड मुख्यालय में संचालित मदरसा दारुल उलूम फैजाने गरीब नवाज के प्रांगण में 20 नवंबर को जलसा ताजुल असफिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा। कॉन्फ्रेन्स के मुख्य अतिथि बतौर युपी के कछौछा शरीफ के अल्हाज डॉ सैय्यद जलालुद्दीन अशरफी जिलानी शामिल होंगे। जलसा का कार्यक्रम गुरुवार को देर शाम से प्रारंभ होगा। जलसा में मुख्य अतिथि के हांथों मदरसा में तालिम हासिल करने वाले कुरआन हिफ्ज कर चुके 6 तालिबे इल्म को हाफिज की दस्तारबंदी की जाएगी। यह जानकारी मदरसा के सेक्रेटरी खुर्शीद अहमद और जलसा कमिटी के सचिव मो मेराज अंसारी ने संयुक्त रूप से दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...