चतरा, अगस्त 27 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि । प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत टंडवा गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह खपड़ैल का मकान सुशिला देवी, पति अशोक प्रजापति का है। पिछले दिनों अधिक बारिश होने के कारण पूरी तरह गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया है। पपीड़ित परिजनों ने प्रखंड प्रशासन और पंचायत के मुखिया से मदद करने की गुहार लगाई है। अशोक प्रजापति ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश होने से घर में पानी का रिसाव हो रहा था, अचानक वह गिर गया। जिससे घर में रखे कुछ समान भी बर्बाद हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...