रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- खटीमा, संवाददाता। कार्यक्रम निदेशक जल एवं भूमि संसाधन पेयजल एवं स्वच्छ और संचार युगल जोशी द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान खटीमा के प्रतापपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कराए गए कार्यों की गुणवत्ता एवं जलापूर्ति की जानकारियां ली। कार्यक्रम निदेशक युगल जोशी ने प्रतापपुर पेयजल योजना के कैंपस में लगे फायर हाइड्रेट का निरीक्षण किया। उन्होंने पंप हाउस में लगे विद्युत उपकरणों कंट्रोल पैनल, सर्वो वोल्टेज, स्टैबलाइजर, क्लोरीनेशन डोडर एवं वाटर लेबल, इंडिकेटर के क्रियाशीलता की जांच की। निरीक्षण के दौरान सभी उपकरण संतोषजनक एवं चालू हालत में पाए। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने जल संस्थान के अधिकारियों से शुद्ध जलापूर्ति के संबंध में कई जानकारियां प...