मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। जिले की साइबर सेल की टीम ने केवाईसी अपडेट के नाम पर 8 लाख 5 हजार रुपये ठगी के मामले में प्रतापगढ़ के साइबर ठग को दबिश देकर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले का पर्दाफाश शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के भांटीकला गांव निवासी आलोक कुमार यादव के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया था। पीड़ित ने मामले को लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराया था। पीड़ित साइबर थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने यूबीआई बैंक के केवाईसी अपडेट करने के नाम पर वाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर 8,05,000 रुपये की धोखाधड़ी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर साइबर क्राइम थाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और आईटी एक्ट की धारा 66डी...