गंगापार, सितम्बर 24 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के शिवपुर सुल्तानपुर खास में मंगलवार को प्रतापगढ़ के जेठवारा शेखपुर निवासी फतेह खान अपने मित्र सलमान के पास जा रहा था। आरोप है पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फतेह खान पर कट्टे फायर किया। जिससे फतेह खान बाल बाल बच गया। आरोप है कि बदमाशों ने लाठी डंडा से फतेह खान को पीट कर लहुलुहान कर दिए। शोर शराबा सुन कर लोगों को आता देख बदमाश अपनी बाइक छोड कर भाग गए। सीएचसी में उपचार के बाद फतेह खान ने मऊआइमा थाने में बुधवार को अशरफ, हद्दीश, अशफाक, साकिब सभी निवासी सराय मेंहदी पंगुल का पूरा मान्धाता प्रतापगढ़ के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...