प्रयागराज, सितम्बर 10 -- फाफामऊ, हिसं। प्रतापगढ़ से बुधवार को अपने दोस्त के साथ फाफामऊ घाट पर स्नान करने आया युवक गंगा में डूब गया। युवक को डूबता देख घाट पर उपस्थित नाविकों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वह उफनाई गंगा में समा गया। गोताखोरों ने कई घंटे तक तलाश की लेकिन युवक का पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ का चकवड़ निवासी 30 वर्षीय बच्चा चौरसिया पुत्र सीताराम अपने दोस्त गुलाब सोनी के साथ बुधवार को मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। दोपहर में फाफामऊ पहुंचने पर दोनों ने गंगा स्नान के लिए चले गए। गंगा में स्नान के दौरान बच्चा चौरसिया घाट पर लगी बैरिकेडिंग पार कर गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के नाविकों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बच्चा गंगा में समा चुका था। घाट पर मौजूद लोगों का कहना था गंगा में डूबा युवक शराब के ...