सुपौल, जनवरी 31 -- प्रतापगंज। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बाजार के गोल चौक के पास एक मुर्गा दुकान से 31 लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। पुलिस अवर निरीक्षक शर्मा पासवान ने बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली की बाजार के गोल चौक से पूरब मछहट्टा स्थित मुर्गा दुकान में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर दुकान की तलाशी ली तो 31.5 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही दुकानदार भवानीपुर उत्तर पचायत के वार्ड 9 निवासी मो. मुमताज को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...