बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली पंजाबी क्वार्टर के रहने वाले बुजुर्ग प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पर प्रताड़ना, धमकी और जानलेवा हमले करवाने का आरोप लगाया है। प्रताप सिंह ने बताया कि वे हृदय व शुगर रोगी हैं और अकेले रहते हैं। शिकायत में कहा गया कि प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें बार-बार धमकाया, सीसीटीवी कैमरा लगवाने के नाम पर 12 हजार ठगे और घर पर दबंगों से हमले कराए। बुजुर्ग ने उच्च अधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। प्रताप सिंह ने चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर वे आत्महत्या का कदम उठाने को मजबूर हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...