रांची, अगस्त 24 -- रांची। ऑल इंडिया शीतोरयू कराटे यूनियन के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा में आयोजित दो दिवसीय काता, बुन्काई एवं ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग में झारखंड के इन्फिनिटी मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक सेंसेई प्रणव कुमार को ब्लैक बेल्ट चौथी डान की उपाधि दी गई। सृजित भट्टाचार्य को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान प्रदान किया गया। ऑल इंडिया शितोरियो कराते यूनियन के अध्यक्ष हांसी एस अरुण मचैयाह द्वारा प्रदान किया गया। ग्रेडिंग में लगभग 60 कराटेकारो ने ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...