बगहा, दिसम्बर 20 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। पड़ोसी देश नेपाल के सुस्ता गांव पालिका के वार्ड नं पांच के अनोमा घाट पर शुक्रवार को लुंबनी से बौद्ध भिक्षुओं की टोली पहुंची। बौद्ध भिक्षुओं की टोली का स्वागत स्थानीय निवासियों तथा अनोमा घाट के पदाधिकारियों ने किया। अनोमा घाट पर पहुंचने वाले बौद्ध भिक्षुओं की टोली में अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, म्यांमार, ताइवान, भारत सहित 13 देश के दो दर्जनों से अधिक बौद्ध भिक्षु शामिल थे। अनोमा घाट व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष सुग्रीव यादव ने बताया की अनोमा घाट पर ही भगवान बुद्ध ने अपना राजसी वस्त्र को त्याग कर तथा अपने बालों को मुड़वा कर भिक्षु का रूप धारण किया था। और फिर यहीं से ज्ञान की खोज में गौतम बुद्ध भारत के वैशाली की तरफ प्रस्थान किए थे।अनोमा घाट पहुंचे ऑस्ट्रेलिया से आए बौद्ध भिक्षु शांताचार्य ने बत...