हल्द्वानी, अगस्त 16 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने धामी सरकार के नेतृत्व में प्रदेशभर में प्रचंड जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस हार छिपाने के लिए अपहरण का नाटक कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में लाठी, गोली और गाली की कोई जगह नहीं है, कांग्रेस नेताओं को वाणी में संयम बरतना चाहिए। शनिवार को अपने आवास में पत्रकार वार्ता करते हुए भट्ट ने कहा कि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से मतगणना कराई। पांच सदस्यों के लौटने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिनको 'अपहृत बता रही थी, वे खुद सामने आकर अपहरण की बात से इनकार कर चुके हैं। सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बौखलाहट में अदालतों तक का सहारा लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा को संगठन और...