दरभंगा, अगस्त 3 -- बेनीपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन कार्यक्रम में दरभंगा पूर्वी जिला भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। यह जानकारी दरभंगा पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष विनय कुमार पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए प्रचार वाहन अलग-अलग जगहों के लिए रवाना कर दिए गए हैं। जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के बाद से ही समस्त मिथिलावासियों की यह इच्छा थी कि माता सीता की जन्मस्थली पर भी एक भव्य मंदिर का निर्माण हो। उन्होंने कहा कि लोगों की इस इच्छा को पूरा करने के लिए एनडीए सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटित कर दी है। मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निभा देवी, भाजपा नेता ...