पटना, अक्टूबर 31 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पटना जिले की मोकामा सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों के बीच गुरुवार को भिड़ंत्त हो गई। जदयू प्रत्याशी एवं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह और जन सुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्षी के काफिले चुनाव प्रचार के दौरान अचानक आमने-सामने आ गए। तभी दोनों ही पक्षों के समर्थकों के बीच गाली-गलौज होना शुरू हो गई। फिर बवाल इतना बढ़ा कि फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई। इसमें पीयूष के समर्थन में प्रचार कर रहे बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर अनंत सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के वरीय पदाधिकारियों का कहना ...