मधेपुरा, जून 13 -- पुरैनी, संवाद सूत्र।पिछले एक सप्ताह से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल है। लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया है। सुबह से ही तेज धूप के कारण रोजमर्रा काम पर जाने वाले हिम्मत हार जाते हैं। लाचार होकर घर में दुबकने को मजबूर हो जाते हैं। खासकर प्रत्येक दिन रोजमर्रा पर निकलने वाली मजदूरों को संकट के दौर से गुजरना पड़ता है। लू के थपेड़ों ने दोपहर के समय सड़कों पर निकलना दूभर कर दिया है। भीषण गर्मी के चलते कूलर व पंखे भी राहत नहीं पहुंचा पा रहे हैं। पंखे की हवा लू की तरह लग रही है। जरूरी काम से निकले लोग छाता और सिर पर गमछा रख कर बाहर निकलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...