आगरा, नवम्बर 14 -- लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पश्चिम प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ. जगदीश सिंह तोमर सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर मिष्ठान वितरित किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में नारे लगाए। डॉ. जगदीश सिंह तोमर ने कहा कि अब यूपी में 2027 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे और जीत दोहराने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, अभिषेक तोमर, विष्णु सिंह, बबलू कुशवाहा, बबलू, भागीरथ सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण, सोनू, मनोज बघेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...