पटना, नवम्बर 6 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पहले चरण के मतदान के पश्चात बिहार में एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार के जागरूक मतदाताओं ने विकास, सुशासन, सशक्तीकरण, रोजगार और सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर मुहर लगा दी है। एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...