मधेपुरा, जून 12 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दिन में तेज धूप व गर्म हवा चलने से सुबह आठ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक तो लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर रहे । पिछले कुछ दिनों से सुबह छह बजते ही सूर्य देव के तीखे तेवर दिखाई देना शुरू हो जाता है। दोपहर होते-होते गर्म हवाएं चलने लगती है। इस कारण लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे है। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में लोगों की दिनचर्या ही पूरी तरह से बदल गयी है। पिछले कुछ दिनों से सुबह व शाम के समय ही ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं। गर्मी ज्यादा होने के कारण उल्टी, दस्त, वायरल फीवर की बीमारियां भी बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने के बाद ठंडे पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ गयी है। बढ़ते तापमान से परेशान लोग गर्मी से बचने के ल...