बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रचंड गर्मी के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। दैनिक मजदूरों पर भी गर्मी की मार पड़ रही है। सुबह से ही गर्मी रहने से आम लोगों का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है जिससे दैनिक मजदूरी करने वालों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है। गर्मी से विशेष रुप से गरीब मजदूर ,फुटपाथ व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। गरीब, मजदूर, ठेला व रिक्शाचालकों ने बताया कि गर्मी की स्थिति यही रही तो उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। गर्मी की वजह से मजदूरी नहीं मिल पाने से परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है। गर्मी से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। गर्मी की वजह से मजदूर काम करने के लिए भी तैयार नहीं हैं। गर्मी के कारण 9 बजे सुबह के बाद ही चौक-चौराहा, बाजार...